रोहतकः बोहर गांव के नांदल भवन में आसपास के लगभग 100 गांवों की एक महापंचायत हुई। कहा जाता है कि महापंचायत दो बहनों से रोडवेज बस में हुई कथित छेड़छाड़ के मामले पर बुलाई गई थी। लेकिन बाद में कहा गया कि महापंचायत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। महापंचायत में रोहतक के सीएमओ ने लोगों को बेटियां बचाने और उनको पढ़ाने की शपथ दिलाई। 

इस महापंचायत में रोडवेज बस में हुई कथित छेड़छाड़ के आरोपी और उनके परिजन भी पहुंचे थे। वहीं दूसरी और आरोप लगाने वालों की ओर से कोई नहीं पहुंचा। आरोपी पक्ष की ओर से आए उनके परिचित भी पंचायत के इस व्यवहार से नाराज दिखाई दिए। वहीं खाप 84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने कहा कि लड़कियो के छेड़छाड़ मामले में चर्चा तो हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में इस मसले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

By admin