रोहतक के बस छेड़छाड़ मामले में कई मोड़ आ जाने के बाद जहां सरकार ने सम्मानित करने की घोषणा भी वापस ले ली थी वहीं अब कई सामाजिक संगठन दोनों बहनों के पक्ष में उतर आए हैं।अखिल भारतीय सैन सभा और सामजिक न्याय मोर्चा ने पूजा और आरती को रानी लक्ष्मी बाई और झलकारी देवी पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
चरखी दादरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय सैन सभा के अध्यक्ष रामकिशन सैन ने बताया कि 24 जनवरी को रोहतक की पंजाबी धर्मशाला में होने वाले अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में दोनों बहनों को सम्मानित किया जायेगा।