प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। टोहाना में शनिवार देर रात एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। महिला ने हिसार के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। मेडिकल रिपोर्ट में महिला को स्वाइन फ्लू होने का खुलासा हुआ है। इसी के आधार पर मृतका के परिजनों का भी मेडिकल करवाया जाएगा।
वहीं साइबर सिटी गुड़गांव में भी स्वाइन फ्लू से एक शख्स की मौत हो गई है। सिविल अस्पताल की सीएमओं ने बताया कि आर्टिमिस अस्पताल में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हुई है। 7 जवनरी को जींद के अतुल गुप्ता की भी स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो गुड़गांव में स्वाइन फ्लू के छह नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। वहीं स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
उधर, शाम को चंडीगढ़ पीजीआई में स्वाइन फ्लू से एक शख़्स की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति करनाल का रहने वाला था।